उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

शिक्षा के हथियार से ही इस राष्ट्रीय और समाज को बदला जा सकता है- दीपक बाली….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने दढियाल रोड पर फसिया पुरा बस्ती में आदर्श जाटव कल्याण समिति द्वारा आयोजित भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि युग निर्माता थे।

 

आज उन्हीं की बदौलत देश में लोकतंत्र जिंदा है। बाली ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्व के उन महान लोगों में से एक थे। जिनके पास शिक्षा की सबसे अधिक डिग्रियां थी। उन्होंने राष्ट्र व समाज के लिए अपने परिवार की भी परवाह नहीं की ।हमें यदि राष्ट्र व समाज को बदलना है तो डॉक्टर अंबेडकर द्वारा दिए गए शिक्षा के हथियार से ही इस राष्ट्र और समाज को बदला जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

मुख्य अतिथि के रूप में उक्त कार्यक्रम में पहुंचने पर आप नेता दीपक बाली का जोरदार स्वागत किया गया ।उन्होंने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनका माल्यार्पण किया । बाली ने कहा कि यह जो विशाल भवन बना है इसमें मांगलिक कार्यों के साथ-साथ यदि शिक्षा के प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दिया जाए तो यह भवन अपने आप में सार्थक हो जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

उन्होंने कहा कि जब बिहार में सुपर थर्टी हो सकता है तो फिर यहां क्यों नहीं? यदि इस भवन में दी जाने वाली शिक्षा से आइ ए एस व आईपीएस निकल कर गए तो काशीपुर भी अपनी महानता पर गौरव महसूस करेगा। इस कार्य में मेरा भरपूर सहयोग रहेगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने भवन निर्माण में बाली द्वारा दिए गए सहयोग की जमकर प्रशंसा की। आदर्श जाटव कल्याण समिति के अध्यक्ष कृपाल सिंह उपाध्यक्ष शंकर सिंह सचिव नीरज कुमार कोषाध्यक्ष छोटे लाल गौतम संरक्षक शुकलेश कुमार व कार्यक्रम के संचालक धन सिंह ने बाली को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमन बाली अभिताभ सक्सेना पवित्र शर्मा अमित सक्सेना सोहन सिंह पूर्व प्रधान मनोहर सिंह धन सिंह डॉक्टर आरबी लाल सागर अशोक कुमार जगपाल सिंह सुंदर सिंह जगन्नाथ सिंह नीरज, हरपाल सिंह जितेंद्र कुमार देवांतक बसपा नेता मुहम्मद अशरफ सिद्दीकी एडवोकेट सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष शामिल रहे जिन सभी ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की और उनके बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply