
रिपोर्ट – जुबैर आलम

कालाढूंगी – कालाढूंगी के मुख्य बाजार स्थित वार्ड नंबर 6 में 19 जून को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। यह वारदात स्वर्गीय प्रेम कुमार वर्मा के छोटे बेटे राजू वर्मा के घर पर हुई। घटना के समय राजू वर्मा अपनी नवविवाहित बहन को मुरादाबाद ससुराल छोड़ने गए थे। उनकी पत्नी और मां भी घर पर नहीं थीं, क्योंकि वे अपने ब्यूटी पार्लर में कार्यरत थीं।
चोर पास की दीवार और खिड़की के सहारे छत से घर में दाखिल हुए। उन्होंने पहले चैनल गेट का ताला अंदर से बंद किया और फिर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे। इसके बाद उन्होंने घर का सारा कीमती सामान समेटा और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पीड़ित परिवार ने थाना कालाढूंगी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
राजू वर्मा ने बताया, “यह पहली बार है जब हमारे इलाके में इस तरह की घटना हुई है। हमें पुलिस से पूरी उम्मीद है कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।” घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और नाराजगी है। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। शांत माने जाने वाले कालाढूंगी क्षेत्र में इस प्रकार की घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
