कांवड़ मेले में नहीं होगी कोई ढिलाई: विकास संकल्प पर्व में सीएम धामी बोले – उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का लिया संकल्प….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित विकास संकल्प पर्व में कहा कि कांवड़ मेला पूरी सुरक्षा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि न तो कांवड़ मेले और न ही 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों में कोई लापरवाही बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य इन आयोजनों को “दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक” बनाना है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 550 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं न केवल हरिद्वार जनपद की आधारभूत सुविधाओं को सशक्त बनाएंगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी बेहतर जीवन स्तर प्रदान करेंगी।

सीएम धामी ने कहा, हमने चार वर्षों में साफ-सुथरी भर्ती प्रणाली विकसित की है। पहले चयन का आधार नकल और भ्रष्टाचार था, लेकिन अब युवाओं का चयन सिर्फ प्रतिभा और योग्यता के आधार पर हो रहा है।” उन्होंने बताया कि अब तक 24 हजार भर्तियां पारदर्शी ढंग से पूरी की जा चुकी हैं, जिससे प्रदेश की बेरोजगारी दर में 4.4% की रिकॉर्ड गिरावट आई है। भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “भ्रष्टाचारी या तो सुधर जाएं, या जेल जाने की तैयारी कर लें।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जो राज्य के समर्पित प्रयासों का प्रमाण है। उन्होंने बेटियों की आत्मनिर्भरता, स्टार्टअप्स, लघु उद्योगों और स्वयं सहायता समूहों को राज्य की प्रगति में अहम योगदान बताया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं गर्व से कहता हूं कि हमने जो कहा, वो करके दिखाया। और आगे भी जो कहेंगे, उसे पूरा करके दिखाएंगे। उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का हमारा संकल्प अवश्य साकार होगा।”

Leave a Comment

और पढ़ें