Breaking News

बत्ती गुल’ के अंधेरे से गूंजा विरोध: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुआ समाज…. “खटीमा क्षेत्र में सड़कों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रगति पर, 15 मई तक लक्ष्य पूर्ण करने का दावा” नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बर्खास्त फौजी को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पिंक यूनिट स्क्वायड ने छात्राओं से मिलकर सुरक्षा के प्रति बढाया उनका आत्मविश्वास। महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां : रेखा आर्य “जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं”

अजय भट्ट ने सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्रेक्षागृह में विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर में गुरुवार को सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्रेक्षागृह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद नैनीताल उधमसिंह नगर के अजय भट्ट ने विभिन्न महकमों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें हल्द्वानी के कई महकमो के अधिकारी भी मौजूद थे , इसी के साथ ही अजय भट्ट ने सूर्या रोशनी के सभागार में प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने विभिन्न मुद्दों पर अजय भट्ट  से बात की सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा द्रोणा सागर के सौंदर्यीकरण को लेकर रहा जिसमें अजय भट्ट ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर संसद में आवाज उठाई है।

शीघ्र ही इसकी कायाकल्प किया जाएगा । एक सवाल के जवाब में अजय भट्ट ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उनकी नजर काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पर थी उन्होंने कहा कि यहां पर ऑक्सीजन की पहले ही पूर्ति कर दी गई थी।

आज बृहस्पतिवार को यहां पर ऑक्सीजन को लेकर कोई कमी नहीं है रही डॉक्टरों की कमी की बात तो वह भी जल्दी पूरी हो जाएगी। पत्रकारों के सवाल पर जवाब में भट्ट ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है की एक गुलदार नगर क्षेत्र में घूम रहा है जिससे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा कि वन विभाग को सचेत कर दिया गया है जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।

उन्होंने समीक्षा बैठक में समस्त  विभाग के अधिकारियों को अपने अपने कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर में जो देरी हो रही है। उसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने फ्लाईओवर के अधिकारी को निर्देश दिए कि अति शीघ्र फ्लाईओवर का काम पूर्ण किया जाए।

अजय भट्ट फिलहाल यहां के अलावा कई अन्य जगहों पर भी गए और उन्होंने गड़ीनेगी में हरि चैतन्य पुरी महाराज के आश्रम में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जिले के जिला अधिकारी युगल किशोर पंत के अलावा उधम सिंह नगर और काशीपुर के प्रमुख अधिकारी भी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!