उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

भगवती श्रमिक संगठन के श्रमिकों का भारी बारिश में श्रम भवन में धरना जारी…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-शनिवार को श्रम भवन रुद्रपुर में भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों भारी बारिश के बावजूद श्रम भवन में धरना जारी। कोर्ट के आदेशों के 43 माह बाद भी श्रमिकों की कार्यबहाली और बकाया वेतन भुगतान, अवार्ड परिपालन की प्रक्रिया लंबित हैं, अवार्ड का पालन न होने के चलते श्रमिक को असंतोष व्याप्त हैं ।

एक ओर माननीय उच्च न्यायालय और औद्योगिक न्याधिकरण हल्द्वानी के आदेश श्रमिकों के पक्ष में दिये जबकि श्रम विभाग और कंपनी प्रबंधन द्वारा कोर्ट के आदेशों का परिपालन सुनिश्चित न करके कोर्ट का आदेशों की अवहेलना श्रमिकों के अंदेखी की जा रही हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी ने जीता’’ बालिका ओपन वर्ग की राज्य आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब……

 

दिनांक 01/08/2022 को कोर्ट के आदेशों के परिपालन के क्रम में सुनवाई होनी है, कोर्ट के आदेशों के परिपालन से 351 श्रमिकों और आश्रित परिवारों के हित लाभों को लेकर दिनांक 01/08/22 को भगवती के सभी श्रमिकों अपने अधिकारों के लिए और सुनवाई में सामिल होने के सभी 351 श्रमिकों उपस्थित में श्रम भवन में कोर्ट के आदेशों के क्रम में मजदूर सुनवाई और सभा के लिए भारी मात्र में सामिल होंगे।

भगवती प्रबंधन द्वारा की गई 351 श्रमिक की गैरकानूनी छटनी बंदी और ले आफ, निष्कासन के खिलाफ अपनी कार्य बहाली व बकाया वेतन भुगतान और कोर्ट के आदेशों का परिपालन कराने को लेकर संघर्ष विगत 43 माह से न्याय के लिए श्रमिकों ने जारी रखा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नवयुग में नवीं अर्न्तविद्यालय बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज……

कोर्ट का आदेशों के परिपालन के लंबित होने के कारण श्रमिकों और श्रमिक परिवारों के संकट गहराता जा रहा हैं और श्रमिकों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है इसके बावजूद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही श्रमिक पक्ष में नहीं की जा रही हैं ।

 

श्रमिकों कि छटनी के दिनांक से ही गैर कानूनी काम बंदी अनिश्चित कालीन लेआफ के रुप में जारी हैं और साथ ही छटनी शुदा श्रमिकों का साथ देने के आरोप में युनियन अध्यक्ष का गैरकानूनी निलंबन कर दिया। कोर्ट के आदेशों के बाद भी सिडकुल पंतनगर में कंपनी का मदर युनिट में काम बंदी जारी हैं जबकि इकाईयों में श्रमिकों का नियोजन और उत्पादन लगातार जारी हैं । श्रमिकों में रोष व्याप्त हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार…..

 

धरनारत श्रमिकों में सूरज सिंह बोहरा,दीपक सनवाल, धीरज खाती, गणेश मेहरा, प्रकाश चंद्र, अर्जुन सिंह,दीवान सिंह, गोयल, नरेंद्र सिंह,अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह रावत, लोकेश पाठक, दीपक पंत, आदि श्रमिक साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply