क्राइम दिल्ली

मजदूर ने डीपी पर लगाई गैंगस्टर की फोटो, ज्वैलर से मांगे एक करोड़ रुपये; पुलिस ने दबोचा…..

ख़बर शेयर करें -

अशोक विहार इलाके में एक ज्वेलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ज्वेलर के बेटे को फोन कर पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तकनीकी जांच कर आरोपी को चांदनी चौक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मूलत: बाराबंकी यूपी निवासी विनीत पांडे के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी खेतिहर मजदूर है और पंजाब में काम करता है। आरोपी ने खुलासा किया है रुपये की जरूरत की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने फोन और सिम बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशोक विहार निवासी एक ज्वेलर ने 10 जुलाई को अशोक विहार थाने में एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनका करोलबाग और किंग्सवे कैंप में गहने का कारोबार है। नौ जुलाई को दो अज्ञात नंबरों से उनके बेटे के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर बताकर उनसे एक करोड़ रुपये देने के लिए कहा। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

थाना प्रभारी अजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने उन दो नंबरों की जांच की, जिससे धमकी दी गई थी। फोन के डीपी पर तिहाड़ जेल में बंद एक गैंगस्टर का फोटो लगा हुआ था। पुलिस ने ज्वेलर के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी सहित उनके परिचितों के फोन की जांच की, लेकिन इससे कोई सुराग नहीं मिला। बदमाश के फोन की तकनीकी जांच करने पर पता चला कि उसने पंजाब के लुधियाना से फोन कर ज्वेलर को धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

फोन के अंतिम लोकेशन का पता लगाकर एक टीम लुधियाना पंजाब के अखाड़ा पहुंची। जहां छानबीन करने पर पता चला कि फोन नंबर विनीत पांडे का है, जो यहां खेतिहर मजदूर का काम करता है। विनीत वहां से गायब मिला। पुलिस ने तकनीकी जांच करते हुए आरोपी को चांदनी चौक से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply