उत्तराखण्ड क्राइम पोड़ी

नाबालिगों से दुष्कर्म की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- स्थानीय निवासी पैठाणी, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना पैठाणी पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पैठाणी पर तत्काल मु0अ0स0-04/24, धारा-363 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि वादी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त हिमांशु भगा ले गया। दिनांक 29.03.2023 को स्थानीय निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि प्रेम बहादुर पुत्र बल बहादुर ने उनकी नाबालिग पुत्री काल्पनिक नाम (पूजा) उम्र-15 वर्ष के साथ दुष्कर्म किया है

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु किया गया् तहसील दिवस का आयोजन......

इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में तत्काल मु0अ0सं0-91/2024, धारा 376 भा0द0वि व 5(J)(II)/6 पोक्सो एक्ट बनाम प्रेम बहादुर पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा दोनों घटनायें नाबालिग बालिकाओं से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार  व थानाध्यक्ष पैठाणी को तत्काल टीम गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष पैठाणी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी कर व सर्विलान्स की मदद से पीड़िता को अभियुक्त हिमांशु पुत्र जसपाल के कब्जे से हरिद्वार से बरामद किया गया। दौराने विवेचना अभियुक्त द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना की पुष्टि होने के उपरान्त अभियोग में  धारा -376 भा0द0वि व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने स्वयं पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह......

 

इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर चन्द घण्टों में अभियुक्त प्रेम बहादुर पुत्र बल बहादुर को उदयरामपुर कोटद्वार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विकास  समिति द्वारा कोटद्वार की सरकारी जमीन में अतिक्रमण हटाने के संबंध में दिया ज्ञापन……

पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0स0–04/2024 धारा-363, 376 भा0द0वि व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम हिमांशु पुत्र जसपाल, ग्राम व पो0–बड़ेथ, पट्टी ढाईज्यूली, थाना पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल (थाना पैठाणी)
  2. मु0अ0सं0 91/2024, धारा 376 भादवि व 5(J)(II)/6 पोक्सो एक्ट प्रेम बहादुर पुत्र पुत्र बल बहादुर, निवासी उदयरामपुर, कलालघाटी थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल (थाना कोटद्वार)

पुलिस टीम थाना पैठाणी-

  1. महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट- प्रभारी थानाध्यक्ष पैठाणी
  2. अपर उपनिरीक्षक आनन्द सिंह खरोला
  3. महिला मुख्य आरक्षी तुलसी कोहली
  4. आरक्षी नवाब हैदर

पुलिस टीम थाना कोटद्वार-

  1. महिला उपनिरीक्षक रचना
  2. मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार
  3. महिला आरक्षी रूबी

Leave a Reply