कर्नाटक क्राइम देश-विदेश

लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही महिला साथी की कथित तौर पर दीवार से मार मार कर हत्या….

ख़बर शेयर करें -

कर्नाटक-कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से घटना सामने आई है जिसमे नेपाल की मूल निवासी कृष्णा कुमारी की घर के अंदर दीवार से सिर मार मार कर हत्या के मामले से सनसनी फैल गयी है। रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को शहर के होरमावु इलाके में बहस के बाद घर के अंदर एक दीवार से अपने लिव-इन पार्टनर का सिर दीवार पर मार मार कर हत्या करने के आरोप में संतोष धामी को गिरफ्तार किया। मृतक की पहचान बेंगलुरु में रहने वाली नेपाल की मूल निवासी कृष्णा कुमारी के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

आपको बता दें कृष्णा कुमारी एक सैलून में ब्यूटीशियन का काम करती थी और आरोपी संतोष धामी के साथ रहती थी। बुधवार को दोनों के बीच कहासुनी हो गई और संतोष ने गुस्से में कृष्णा कुमारी का सिर घर के अंदर दीवार से दे मारा। कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई

 

और कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दोनों पिछले कई सालों से बेंगलुरु के होरमावु इलाके में साथ रह रहे थे। (डीसीपी) भीमाशंकर एस गुलेड ने कहा,“एक महिला कृष्णा कुमारी को उसके लिव-इन पार्टनर संतोष धामी ने मार डाला, क्योंकि उसने बहस के बाद बेंगलुरु के होरामावु में उसका सिर दीवार से जोर से टकरा कर मर दिया था।” पुलिस मामले की जांच कर रही है और कहा है कि जल्द ही और खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

हत्या आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही महिला साथी की कथित तौर पर दीवार से मार मार कर हत्या करने के आरोप में 26-वर्षीय एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात टीसी पालिया इलाके में 23- वर्षीया कृष्णा कुमारी अम्माई की हत्या के आरोप में संतोष धामी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अम्माई भी नेपाली नागरिक थी और दो साल पहले बेंगलुरु आई थी।

 

पुलिस ने दावा किया कि धामी को संदेह था कि अम्माई का किसी अन्य पुरुष से भी संबंध है, जिससे गुस्सा होकर उसने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि धामी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है

Leave a Reply