उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

जिला नैनीताल एंव महा०रा०प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून ने 5-1 से बना विजेता……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के तत्वधान में जिला कीड़ा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के सौजन्य से शशिधर भट्ट स्टेडियम कोटद्वार द्वारा राज्य स्तरीय आमंत्रण अंडर-16 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता का प्रथम सेमी फाइनल मुकाबला का उदघाटन जिला नैनीताल एंव जिला पौड़ी गढ़वाल के मध्य खेला गया, जिसमें नैनीताल टीम 1-0 से जीत दर्ज करी।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

द्वितीय सेमी फाइनल मुकाबला जिला देहरादून एंव महा०रा०प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून के मध्य खेला गया, जिसमें महा०रा०प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून ने 1-0 से जीत दर्ज करी। तृतिय स्थन का मुकाबला जिला पौड़ी एंव जिला देहरादून के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून 4-1 से विजयी रह तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगता का फाइनल मुकाबला जिला नैनीताल एंव महा०रा०प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून के मध्य खेला गया,

यह भी पढ़ें 👉  ‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का शुभारंभ‘‘

 

जिसमें महा०रा०प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून ने 5-1 से एकतरफा जीत दर्ज कर प्रतियोगिता अपने नाम करी। प्रतियोगिता के समापन एंव पुरुस्कार वितरण कार्यकम मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण जी, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विजेता एंव उप विजेता खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एंव उन्हें पुरुस्कर, एंव टॉफी भेंट कर किया गय प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मोहित रावत, अमित कटारिया,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने धोखाधड़ी कर राजस्थान में छुपे पांच हजार के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार......

 

नीरज रावत, गोविन्द लटवाल, सौरभ पटवाल, योगेश जोशी द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर श्री अनूप बिष्ट (जिला कीड़ा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल), श्री संदीप डुकलान, श्रीमती नीना बैन्जवाल (अध्यक्ष नगर महिला मोर्चा मंडल), श्रीमता कुसुम पटवाल (उपाध्यक्ष नगर महिला मोर्चा मंडल), श्रीमती प्रीती कुलाश्री  (नगर सोशल मीडिया संयोजक), एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply