शोचालय चोक होने से एसटीएच के ग्राउंड फ्लोर में घुसा पानी
हल्द्वानी–(आरिश सिद्दीकी) कुमांऊ का सबसे बड़ा अस्पताल आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है जी हाँ आपको हम बताते है किस तरह से सुशीला तिवारी अस्पताल के ब्लड वार्ड में शोचालय से निकला गन्दा पानी भर गया यह पानी लगभग तीन दिनों से भर रहा है एक सफाई कर्मी इस पानी को निकालने में तो लगी है
परन्तु पानी है की रुकने का नाम नही ले रहा, ब्लड वार्ड एक सेंसेटिव वार्ड होता है बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन इस तरफ गम्भीर नहीं है वीडियो में आप देख सकते है कि वार्ड में पानी भरा है और स्वास्थ्य कर्मचारी खून लेने और देने का कार्य कर रहे है इसे में संक्रमित होने का कितना बड़ा खतरा मरीजों और रक्त देने वालो पर है इसका अंदाजा लगायाजा सकता है पिछले तीन दिनों से वार्ड में आवाजाही हो रही है
संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है आपको बता दे पिछले तीन दिनों से शोचालय का गन्दा पानी वार्ड में आ रहा है और अस्पताल प्रशासन सिर्फ मूक दर्शक की तरह देखता नज़र आ रहा है, वही डॉ विवेकानंद सत्यवली प्रभारी चिकित्साधिकारी का कहना है कि इंजीनियर और अस्पताल कर्मचारियों द्वारा लिकिज तलाश की जा रही है
परन्तु अभी तक लिकिज नहीं मिली है, संक्रमण को लेकर पूछे जाना पर डॉ सत्यवली के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जबकि रक्त दान करते समय और रक्त चढ़ाते समय संक्रमण का अधिक खतरा होता है अब देखना होगा की अस्पताल प्रशासन किस तरह इस समस्या से अस्पताल को निजात दिलाता है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें