उत्तराखण्ड ज़रा हटके

भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्याल प्रतिनिधि पद पर दो -दो प्रत्याशी होने से आमने सामने का मुकाबला होगा…..

ख़बर शेयर करें -

जयहरीखाल- भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल मे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहसचिव,विश्व विद्यालय प्रतिनिधि  पद पर दो -दो प्रत्याशी होने से आमने सामने का मुकाबला होगा एनएसयूआई व एबीभीपी के बीच सीधे आमने सामने का मुकाबला है! वहीँ सचिव पद पर एक ही नामांकन होने से सुमिरन निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।अध्यक्ष पद पर विशाल लखेड़ा, प्रफुल्ल नेगी,

वहीँ उपाध्यक्ष पद पर नेहा घनसाला एवं तनीषा रावत, कोषाध्यक्ष पद मे आयुष रौतेला एवं लक्की नेगी,सह सचिव पद पर स्वपन रावत, पवन सिंह रावत,वहीँ यू आर मे नितिका एवं कुमकुम रावत चुनाव मैदान मे  है! प्राचार्य प्रो0एल आर राजवंशी ने बताया की चुनाव सम्बन्धी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है सभी पदों के प्रत्याशियों की वैध सूची जारी कर दी गई है!

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

आज महाविद्यालय मे छात्र संघ पदाधिकारीयों के साथ प्राचार्यप्रो 0एल0आर0राजवंशी एवं उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य लैंसडौन कोतवाल रघुबीर चौधरी लैंसडौन ने चुनाव सम्बंधित जानकारिया दी।प्राचार्य ने बताया की कल 406छात्र छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमे 264छात्राएं एवं 142छात्र है महाविद्यालय मे मतदान के लिए तीन बूथ बनाये है और विभिन्न समितियां बनाई गई है चुनाव सम्बन्धी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply