कोटद्वार- राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ और मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित कर अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे प्रदेश के नामी व्यक्तियों को नगर निगम ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया। बेहतरीन शिक्षण और जनसेवा के कार्यों में समर्पित भूमिका निभाने के लिए शिक्षक सन्तूदास संकुल समन्वयक खैरासैंण को उत्तराखण्ड रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मानित होने वाली अभिभूतियों में उल्लेखनीय पत्रकारिता के लिए मनोज नौडियाल, रा इ का कांडाखाल के योग शिक्षक राकेश कंडवाल, प्रधानाचार्य लखपतराज कुकरेती, सब इंस्पेक्टर सुमन लता सहित 50 व्यक्ति शामिल थे। बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। मनोज नौडियाल को राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ का जिलाध्यक्ष पौड़ी बनाया गया।
मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, राजेन्द्र अणथ्वाल और कार्यक्रम आयोजक आर डी शर्मा ने इन अनुकरणीय विभूतियों से समाज को सीख लेकर उन्नत समाज निर्माण में अपनी जिम्मेदारी तय करने की आवश्यकता बताई। मेरी आवाज़ सुनो जन कल्याण समिति की पौड़ी गढ़वाल जिला अध्यक्ष महमूदा मुस्कान को उत्तराखंड रत्न सम्मान से नवाजा गया