Breaking News

ये तो गजब हो गया! परिवार को भी पसंद नहीं आया ये प्रत्याशी, सिर्फ एक वोट पड़ा, लोग ले रहे मजे- पढ़े पूरी खबर…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

ये तो गजब हो गया! परिवार को भी पसंद नहीं आया ये प्रत्याशी, सिर्फ एक वोट पड़ा, लोग ले रहे मजे- पढ़े पूरी खबर…..

रुद्रपुर:- उत्तराखंड निकाय चुनाव में अजब-गजब रंग देखने को मिले जहां एक प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट पड़ा, वो भी खुद का वोट। हैरानी की बात तो ये थी कि उसके परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और जानकारों तक ने उन्हें वोट नहीं दिया। मतगणना के परिणाम उनके लिए किसी चोट से कम साबित नहीं हुआ। किसी प्रत्याशी को मात्र एक वोट पड़ना चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

उधम सिंह नगर जिले के 17 नगर निकायों में देर रात तक शांतिपूर्वक मतगणना होती रही, लेकिन जिले के एक नगर पालिका में वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को अपनों का भी आशीर्वाद नहीं मिल पाया।प्रत्याशी को अपने ही एक वोट से संतोष करना पड़ा, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हां, नगला नगर पालिका में वार्ड मेंबर पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट पड़े, यह उनका खुद का वोट था. 367 वोटरों के वार्ड में प्रत्याशी को अपने वोट के अलावा किसी ने वोट ही नहीं दिया।

उधमसिंह नगर जिले में अस्तित्व में आने के बाद नगर पालिका में पहली बार चुनाव हुए। 7 वार्ड की नगर पालिका में वार्ड मेंबरों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा जैसे ही मतगणना हुई तो वार्ड 7 गोलगेट से सभासद का चुनाव लड़ रहे चार निर्दलीय प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी, लेकिन मजे की बात तो ये थी कि 367 वोटरों की संख्या वाले वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को महज एक वोट ही पड़ा, उन्हें अपनों ने तक वोट नहीं किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!