उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपी गिरफ्तार-पढ़े क्या है पूरा मामला….

ख़बर शेयर करें -

 पुलिस ने गश्त के दौरान तीनों को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की योजना बना रहे हैं, तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी करने का सामान और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक अशोक काडपाल अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच देर रात साढ़े ग्यारह बजे शिमला पिस्तौर में एक बंद पड़े मकान के पास एक बाइक खड़ी दिखाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

सुनसान जगह बाइक खड़ी होने पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने आसापास खोजबीन की तो बंद पड़े मकान से हल्की रोशनी दिखाई दी। जहां कुछ लोग चोरी की योजना बनाते हुए सुनाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मकान के अंदर जाकर देखा तो तीन युवक बैठें हुए थे।जो पुलिस को देखकर घबरा गये। उन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

पुलिस पूछताछ में आरोपित युवकों ने अपना नाम बगवाड़ा भट्ठा निवासी अजय साहनी,व करन गोस्वामी और बंद ईपुरा निवासी हरपाल बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके कब्जे से एक चाबी का गुच्छा,सब्बल,व मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply