Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पदयात्रा का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ दी गई हिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं…. डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स में भव्य एजु फेस्ट: नवाचार और समग्र शिक्षा का अनूठा संगम…. दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में सत्र 2024-25 की अंतिम अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न…. नन्ही वैदेही ने गाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्, सीएम धामी हुए मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी से मिलवाने का किया वादा…. भाई के निधन पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पांच घायल…..  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी का सख्त रुख, 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश…..

उत्तराखंड के शिक्षक राष्ट्रीय स्तर की techers conference में हुए सम्मिलित…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

टिहरी- स्कूल एकेडमी केरला द्वारा कोट्टयम (केरला) में राष्ट्रीय शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। सर्वप्रथम स्वस्तिवाचन की मधुर ध्वनि के साथ ही विधायक श्री चांडी उमेन एवं आयोजक श्री-मोइद्दीन शाह एवम् संचालक  सहनाज शाह(स्कूल एकेडमी ऑफ केरला) स्कूल पत्रम, एवम् जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुवेश सुधाकरन द्वारा दीपक प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

समारोह के तहत समस्त भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों में शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को एकेडमी द्वारा स्थानीय विधायक के सहयोग से प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।कार्यक्रम में टीम उत्तराखंड से चयनित श्रीमती-नंदी बहुगुणा सरोज बाला सेमवाल,सन्तोष व्यास,विशम्बरी भट्ट,तेजोमही बधानी,राजीव थपलियाल,कमलेश बलूनी,सन्तोष बलूनी,विनोद रावत,सरिता मेंदोला, रवेन्द्र कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित किए गए।

 

साथ ही संस्कारशाला की सचिव श्रीमती शकुन्तला व्यास को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार के समारोहों के बाद हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। पुरूस्कार एवं वितरण के आयोजक माल ऑफ जुई ने बताया कि शिक्षक ने हमेशा दिया ही है। वह राष्ट्र का सबसे सम्मानित व्यक्तित्व होता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!