उत्तराखण्ड ज़रा हटके टनकपुर

करोड़ो की लगत से अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त किया जायेगा टनकपुर रेलवे स्टेशन…….

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर- बरेली-अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के टनकपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग रू.14.11 करोड़ के अनुमानित लागत से अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त किया जायेगा। टनकपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य तीर्थ स्थलों में पूर्णागिरि माता का मंदिर, शारदा घाट, श्री पंचमुखी महादेव मंदिर व श्री बालाजी धाम एवं हनुमान गढ़ी मंदिर आदि स्थित हैं। टनकपुर रेलवे स्टेशन उत्तराखण्ड के चंपावत जिले में टनकपुर-पीलीभीत रेलखण्ड पर स्थित एक मुख्य रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर 3 प्लेटफाॅर्म स्थित हैं। जिससे प्रतिदिन 7 जोड़ी गाड़ियाँ संचालित होती हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत टनकपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाले प्रस्तावित कार्य निम्नवत हंैः- टनकपुर रेलवे स्टेशन पर एक आइलैण्ड प्लेटफाॅर्म बनाया जायेगा। रेलवे लाईन संख्या 5 को 450 मीटर लम्बा नया यार्ड बनाने का प्रावधान किया जायेगा। प्लेटफाॅर्म संख्या 4 और 5 पर 6 मीटर चैड़ा पैदल उपरिगामी पुल का प्रावधाना किया जायेगा। प्लेटफाॅर्म संख्या 1 व 2 पर स्वचालित सीढ़िया एवं लिफ्ट लगाया जायेगा। पार्किंग में फर्श और लैंड स्कैपिंग का कार्य किया जायेगा।
पार्सल भवन की छत के स्लैब को बदलने और फर्श की ऊँचाई में वृद्धि कर जलपान कक्ष का प्रावधान किया जायेगा। पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दोगुनी क्षमता वाला आधुनिक शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा। प्लेटफाॅर्म छाजन को पैदल उपरिगामी पुल तक बढ़ाया जायेगा। प्लेटफाॅर्म संख्या 1 और 2 पर 2बे  प्लेटफाॅर्म छाजन उपलब्ध कराया जायेगा। सड़क बनाने सहित सड़क के माध्यम से अलग प्रवेश द्वार का निर्माण किया जायेगा। बुकिंग हाॅल और प्रतीक्षालय कक्ष में फाॅल सीलिंग का प्रावधान किया जायेगा। यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत 1 अतिरिक्त यात्री शेड बनाया जायेगा। स्टेशन के प्रवेश मार्ग का उन्नयनीकरण किया जायेगा।
फसाड लाइटिंग में सुधार कर सर्कुलेटिंग परिसर में एल.ई.ड़ी.फिटिंग के साथ स्ट्रीट लाईट पोल व एल.ई.ड़ी. साईनेज एवं स्टेशन नाम बोर्ड, फ्लड लाइट, मिनी मास्ट लाईट सहित छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे। यात्रियों को गाड़ियों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी देने के लिए आटो अनाउंसमेंट सिस्टम का प्रावधान किया जायेगा। जलपान कक्ष, पैदल उपरिगामी पुल, शेड विस्तार, प्रतीक्षालय कक्ष, आधुनिक शौचालय आदि की वायरिंग और प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग साॅकेट प्वाॅइंट एवं जल शीतक का प्रावधान किया जायेगा।  उपरोक्त कार्य पूर्ण हो जाने पर टनकपुर रेलवे स्टेशन जहाँ एक ओर आधुनिकता के नये कलेवर से दमकेगा वही दूसरी ओर रेल यात्रियों को आधुनिक यात्री सुख-सुविधायें उपलब्ध होने पर सुखद एहसास होगा।
यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

Leave a Reply