उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

भगवानपुर के पीड़ित परिवारों के 4दिन धरने को AAP जिला अध्यक्ष महिला किरण पांडे विश्वास ने दिया समर्थन…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रुद्रपुर विधानसभा भगवानपुर क्षेत्र में विगत कुछ दिनों पहले भगवानपुर के गरीब मजदूर परिवारों के आसियानों पर शासन प्रशासन का पीला पंजा चला जिससे गरीब परिवारों के बच्चों और उनका जीवन गुजर बसर दुश्वार हो चुका है। जहां उत्तराखंड सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार गुहा लगाते रहे सुनने के लिए कोई तैयार नहीं आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष महिला किरण पांडे बिस्वास के कहा इस बरसात के मौसम में छोटे बच्चे गरीबों को खुले में भीगने के लिए छोड़ दिया

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

शासन और प्रशासन द्वारा कोई भी इन परिवारों की व्यवस्था नहीं की गई जो बहुत ही घिंडित कार्य है। ऐसा कार्य गुलाम भारत अंग्रेजों के समय में भारत की आम जनता के साथ किया जा रहा है। भगवानपुर की आम जनता के संग उत्पीड़न देख भगत सिंह की एक बात याद आती है की गोरे अंग्रेज चले जाएंगे और सत्ता पर काले अंग्रेज आकर बैठ जाएंगे । आज वही रवैया भगवानपुर के आम जनता के साथ शासन प्रशासन कर रही है ।भाजपा सरकार आने के बाद पूंजीपतियों को संरक्षण और गरीबों का शोषण बढ़ गया है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

जिसे आम आदमी पार्टी पूर्ण विरोध करती है और भगवानपुर के पीड़ित जनता को पुनर्वासन जमीन के बदले जमीन और घर के बदले मुआवजा देने की मांग सरकार से करती है जल्द से जल्द मांगे नहीं पूरी होई तो आंदोलन करने के लिए आम आदमी पार्टी बाध्य होगी 4 दिन धरने में उपस्थित आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष महिला किरण पांडे विश्वास , आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष जनार्दन जी , विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र ,बेबी, रानी, अंबिका, आशा,पुष्पा देवी, विनीता, आरती, सीता देवी, राधिका दादी सुरेश, विनोद, रमेश, दिनेश, अमरनाथ, मुन्ना मालती, मीना, संजू, शांति,फूलमती, रामवती इंद्रा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply