
बिंदुखत्ता – चाइल्ड सैक्रेड स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय देते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। विद्यालय के छात्र सौरभ को प्रतिष्ठित इंस्पायर अवार्ड से नवाजा गया है, जबकि छात्रा प्राची ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
सौरभ को मिला इंस्पायर अवार्ड
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा सौरभ की अभिनव सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत उसे अपने प्रोजेक्ट को और विकसित करने का अवसर मिलेगा। विद्यालय के शिक्षकों ने सौरभ की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उसकी कठिन मेहनत और रचनात्मक सोच का प्रमाण है।
प्राची का नवोदय विद्यालय में चयन
प्राची ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने सपनों को साकार किया है। यह परीक्षा देशभर के मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर होती है, और इसमें सफलता प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। प्राची की इस सफलता पर उसके अभिभावकों और शिक्षकों ने गर्व व्यक्त किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता स्कूल के शिक्षण स्तर और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

