हल्द्वानी-(जफर अंसारी) उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता और चकराता से विधायक, प्रीतम सिंह के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने को जहां राजनीतिक गलियारों में कई मायने लगाये जा रहे हैं तो वहीं प्रीतम सिंह के मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर यशपाल आर्य का कहना है
कि उन्होंने विकास के मुद्दों को लेकर उनसे मुलाकात की है और वह कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार है और उनकी मुख्यमंत्री से भेंट को सामान्य तरीके से लेना चाहिए गौरतलब है कि कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की भूमिका की तव्वजो कुमाऊं मंडल को दी गई है तो वही गढ़वाल मंडल को लेकर उनका कहना है कि उत्तराखंड एक कौमी गुलदस्ता है
और पार्टी हाईकमान इस पर विचार कर रहा है जिससे गढ़वाल मंडल के नेताओं को भी उचित सम्मान दिया जाएगा वही कांग्रेस में समय-समय पर गुटबाजी का भी बोलबाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है की कांग्रेस एकजुट है और कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भ्रांतियां फैलाने का काम विरोधियों का रहा है और वे स्वयं संगठन को साथ में लेकर कांग्रेस के अंदर सभी को एकजुट करने और मनाने का कार्य करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें