श्रीरामचंद्र सेवा संस्थान ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में लगाए औषधीय पौध और छायादार वृक्ष…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- श्रीरामचंद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम चंद्र राय ने सितारगंज  के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में औषधीय गुणों से परिपूर्ण शुगर के पौध एवम छायादार वृक्ष संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य  नीता दुबे  के साथ लगवाए। नीता दुबे ने राम चंद्र राय को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा वृक्ष हमारे जीवन का आधार है एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है शुगर नियंत्रण पौध और छायादार वृक्ष लगवाने के लिए राम चंद्र राय को बालिका इंटर कॉलेज के सभी सहायक शिक्षिकाओं ने धन्यवाद दिए।

इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज के सहायक शिक्षिका अर्चना पाठक ने भी शुगर को नियंत्रित करने बाला पौध की क्लोन को प्राप्त करते हुए कहा की रामचंद्र सेवा संस्थान   का सामाजिक कार्य प्रशंसनीय है जो निशुल्क इस तरह के औषधीय गुणों बाला पौध तैयार कर लोगो को दे रहे है। राम चंद्र राय ने कहा मानव सेवा ईश्वर सेवा है जीवन के अंतिम क्षणों तक लोककल्याण का कार्य करना ही उनका उद्देश्य है उन्होंने कहा उधमसिंह नगर के प्रत्येक क्षेत्र में औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौध लगाया जाएगा।

राम चन्द्र राय ने कहा आज हर घर में शुगर के मरीज है एकमात्र आयुर्वेद ही शुगर से निजात दिलाने में सहायक है राम चंद्र राय ने कहा शुगर को नियंत्रित करने बाला पौध का केवल डाली मात्र लगवा देने से वह तैयार हो जाता है जिसमे तीन माह में हरे हरे पत्तियां निकल आते है पत्तियों के सेवन मात्र से शुगर लेवल कम हो जाता है । इस दौरान समिति के संयोजक श्रीमती रेखा राय ,अर्पिता,किशोर आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें