उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद अनुसुया प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की……..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज देहरादून के शहीद स्मारक भाऊवाला में 1971 भारत-पाक युद्ध में अपने सर्वोच्च बलिदान देने वाले महावीर चक्र विजेता (मरणोपरांत) वीर शहीद अनुसुया प्रसाद गौड़ की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनकी वीरता को श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया।

 

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने वीर शहीद अनुसुया प्रसाद गौड़ के बलिदान को उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा, “शहीद अनुसुया प्रसाद गौड़ का बलिदान देश और समाज के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा। उनकी वीरता और समर्पण का कोई मोल नहीं हो सकता, जो उन्होंने अपने देश के लिए दिया। उनका बलिदान हमें देश सेवा की प्रेरणा देता है। हम सभी को उनके द्वारा दिखाए गए साहस और धैर्य को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना शोपीस, गंभीर महिला मरीज को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से किया मना

 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने वीर शहीद अनुसुया प्रसाद गौड़ की पत्नी चित्रा देवी को सम्मानित किया और उनके योगदान को नमन करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “शहीद अनुसुया प्रसाद गौड़ ने न केवल अपने देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी, बल्कि उनके परिवार ने भी देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपार बलिदान दिया। उनकी पत्नी  का समर्थन, समर्पण और साहस हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नोटियाल को ग्रहण करायी विधानसभा सदस्यता की शपथ……..

 

विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि ” जिस तरह शहीद की पत्नी ने अपने पति के बलिदान को स्वीकार किया और शहीदों के परिवारों की भूमिका को जिस प्रकार मजबूती से निभाया, वह प्रेरणादायक है। हम सभी को उनके साहस और धैर्य को सलाम करना चाहिए। उनके परिवार ने जो भी योगदान दिया है, वह हमें हमेशा प्रेरित करेगा। इस दौरान पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित बॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को भी विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ अवन्तिका माता मदिंर समिति की बैठक में सर्वसम्मति से गठित की गई नई कार्यकारणी……..

 

उन्होंने कहा,“खेलों का आयोजन शहीदों की पुण्यतिथि पर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है और शहीदों के योगदान को सम्मानित करता है। इस अवसर पर शहीदों की वीरता को याद करते हुए उनकी शहादत को सलाम किया गया और उनके द्वारा किए गए बलिदान को कभी नहीं भुलाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, मातबर सिंह बिष्ट,चित्रा देवी (शहीद की पत्नी) अनिल प्रसाद, सरिता बडोनी, आनंद चंद रमोला, हेमलता कांडपाल, विमल कांडपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply