उत्तराखण्ड ज़रा हटके लोहाघाट

कुमाऊं के पारंपरिक सातों आठों पर्व के अवसर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना के बाद कराया उनका विवाह….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- कुमाऊं के पारंपरिक सातों आठों पर्व के अवसर पर महिलाओं ने गौरा महेश की विधिवत पूजा अर्चना के बाद उनका विवाह कराया। तथा देर शाम प्रतिमाओं का ढोल नगाड़ा एवं विधि विधान के साथ स्थानीय फलहारी बाबा मंदिर में विसर्जन कराया गया। यहां वार्ड नंबर 6 में पिछले 5 दिन से चल रहे सातों आठों पर्व के अवसर पर आज प्रातः भगवान महेश और गौरा का विधि विधान के साथ विवाह कराया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  किर्गिस्तान में आयोजित स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल लाने पर उदय भारत सिविल सोसाइटी ने धर्म नगरी हरिद्वार के खिलाड़ियों को क्या सम्मानित…….

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने शिरकत की। देर शाम महिलाओं ने पर्वतीय वाद्य यंत्र बीन बाजा, छोलिया एवं बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाल कर स्थानीय फल्हारी बाबा मंदिर में दोनों प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित महिलाओं ने सुंदर नृत्य का आयोजन किया। कार्यक्रम के समापन पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गौला पुल का हिस्सा बहा, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को खतरा, लाइव भूस्खलन

 

कार्यक्रम में मुन्नी पांडे, उमा मेर, दीपा पांडे, तारा पांडे, शाँति मियांन,भगवती भट्ट, बीना जोशी, गीता भट्ट, कांति देवी, खष्टी तिवारी, यमुना नैनवाल, दीप्ति पांडे, आशा जोशी, पुष्पा भट्ट, राजलक्ष्मी पंडित, चंद्रकला खाती, मीनू पांडे, चंद्रा दसौनी,  सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर शिंकजा, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी, अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस……

 

Leave a Reply