उत्तराखण्ड ज़रा हटके

नव्य भारत फ़ाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा कारगिल विजय की मनायी रजत जयंती…….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड- नव्य भारत फ़ाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा कारगिल विजय  की रजत जयंती के अवसर पर मिशन हरित भारत के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान “ एक पेड़ भारत माँ के वीरों के नाम “ के अन्तर्गत  नायब सूबेदार (एसीपी) कपिल देव थपलियाल जी (सेना मेडल) भारतीय  सेना के कर कमलों द्वारा नव्य भारत चैरिटबल फिजियोथेरेपी , बालावाला , देहरादून में वृक्षारोपण किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

इस मौक़े पर  नायब सूबेदार (एसीपी) कपिल देव थपलियाल  (सेना मेडल) जी ने कारगिल के अद्भुत क्षणों को याद करते हुए  बताया  कि यह विजय भारत के सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम का परिणाम है। कपिल थपलियाल जी  द्वारा जम्मू कश्मीर के पुंछ मे  आपरेशन सर्पविनाश के अंतर्गत तीन आतंकवादियो को मौत के  घाट उतारा गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

 

इस मौक़े पर पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट , नव्यभारत फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया यह राष्ट्रव्यापी अभियान  मिशन हरित भारत के अंतर्गत पूरे देश में कारगिल वीरों की वीरता को नमन है , साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

 

इस मौके परप्रदेश संरक्षक राकेश उनियाल, प्रदेश संयोजक सूरज बिजलवाण ,प्रमिला उनियाल , डा० साक्षी नेगी, दिव्यांशी, सताक्षी,उषा थपलियाल व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे व सभी ने भारत माता के महान वीर योद्धाओ  को श्रद्धा सुमन अर्पित किए  और उन्हे याद किया।

Leave a Reply