उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुड़की

बड़ी धूमधाम से किया गया ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर का समापन……

ख़बर शेयर करें -

रूड़की- ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर का समापन समारोह विद्यालय के प्रबंधक श्री वासुदेव पंत एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से किया गया इस सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण एवं योग शिक्षा समिति द्वारा किया गया ।इस योग शिविर के समापन समारोह में इस समिति के महासचिव श्री प्रभाकर पंत,अध्यक्ष शिल्पी सिंह तथा योगाचार्या सर्वेश गोस्वामी जी,

 

पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत श्री हरीश पंत एवं गीता भवन अध्यक्ष  श्री देवकीनंदन मौजूद थे ।स्कूल प्रबंधक श्री वासुदेव पंत जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत द्वारा अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन किया गया । पश्चात    योगाचार्य श्रीमती सर्वेश गोस्वामी ने  आज    सूर्य नमस्कार,   ताडसान,  वृक्षासन, का अभ्यास कराया।  स्कूल के प्रबंधन श्री वासुदेव पंत एवं  प्रधानाचार्य  श्रीमती रेखा पंत ने योगाचार्य श्रीमती सर्वेश गोस्वामी को माला  पहनाकर  स्मृति  चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।  उपस्थित   सभी अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

 

पर्यावरण समिति द्वारा  भी विद्यालय का आभार प्रकट करते हुए पौधे भेंट किए गए । योग शिविर में भाग लेने वाले होनहार छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका प्रोत्साहन किया गया। समापन भाषण में स्कूल प्रबंधक श्री वासुदेव पंत जी ने   शिविर के सफल आयोजन के लिए  योगाचार्य श्रीमती सर्वेश गोस्वामी को धन्यवाद दिया एवं शुभकामनाएं दी तथा समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाने का उनका कार्य प्रशंसनीय बताया।

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

 

पीएनबी से सेवानिवृत श्री हरीश पंत जी ने बच्चों को योग के द्वारा अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा का विकास करने के लिए कहा जिससे वे  स्वयं को एक अच्छे व्यक्ति एवं श्रेष्ठ देश के श्रेष्ठ नागरिक के रूप में विकसित हो सकें  स्कूल के प्रबंधन  श्री  वासुदेव पंत जी ने योगाचार्य श्रीमती सर्वेश गोस्वामी जी को दोबारा विद्यालय में योग शिविर आयोजन करने के लिए आमंत्रित किया। सर्वेश गोस्वामी जी ने सभी विद्याथियों को अपनी दिनचर्या में योग को सामिल करने को कहा सर्वेश गोस्वामी ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वास्थ मस्तिष्क निवास करता है।

Leave a Reply