उत्तराखण्ड ज़रा हटके

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में हुआ सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ…..

ख़बर शेयर करें -

थलीसैंण- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ जूनियर हाई स्कूल, मुसेटी में हुआ । शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल एवं मुख्य अतिथि सरपंच श्री भरत सिंह बिष्ट के द्वारा सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात समस्त सम्मानित गण को बैच अलंकृत करके सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार......

सर्वप्रथम स्वयंसेवियों ने जूनियर हाई स्कूल, मुसेटी के प्रांगण में पहुंचे मुख्य अतिथियों के स्वागत में  स्वागत गीत प्रस्तुत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच श्री भरत सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवाएं प्रदान कर रहे छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने सात दिवसीय शिविर के शुभारंभ में सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में भर चढ़कर प्रतिभा करने एवं अनुशासित रहने के लिए कहा।

 

यह भी पढ़ें 👉  दुगड्डा के बीच हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त; बेस चिकित्सालय पर ईलाज जारी.....

अंत में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ विवेक रावत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना बैच व पुस्तिका का वितरण किया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों को चार समूह में विभाजित किया । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवानी धूलिया द्वारा किया गया | इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक जे०सी० भट्ट,राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता बहुगुणा,अध्यापक हरिश्चंद्र आर्य, हेमलता नेगी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी धर्म सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply