उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने व्यापारियों से किया संवाद, बोले उत्तराखंड में व्यापार की अपार संभावनाएं…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पहुँचे। जहाँ नगर निगम  सभागार रुद्रपुर में व्यापारी से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए,, वही लोकसभा चुनाव का बिगुल जहां उत्तराखंड में बज चुका है भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हर वर्ग हर समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने का कार्य कर रही है इसी के चलते निशंक ने व्यापारियों से संवाद किया,, व्यापारियों के हित में किस प्रकार कारगर हो इसलिए कि सुझाव भी लिये।

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार दुगड्डा के बीच सफर करना हुआ मुश्किल,पांच घंटे बंद रहा दुगड्डा हाईवे,.....

निशंक ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था नरेंद्र मोदी सवार रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस साल विकास यात्रा आज देश के कोने कोने में नजर आ रही हैं गांव गरीब किसान  विकास की योजनाओं से जूड़े इसको। इसको लेकर अनेकों कार्य हुए हैं श्री निशंक ने कहा व्यापारी हित को लेकर मोदी सरकार सदैव चिंतित रही है और व्यापारी हमारे देश का करदाता के रूप में जाना जाता है और आज व्यापारिक संवाद कार्यक्रम में आपके जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं उनको शीर्ष नेताओं तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को किया याद

 

और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर निष्कर्ष निकलने का कार्य किया जाएगा इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ,रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ,,लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना ,प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग,, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक नरेश ग्रोवर, आर्थिक प्रकाश के संयोजक पंकज बांगा,,

यह भी पढ़ें 👉  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देह व्यापार में सम्मिलित 03 महिलाओं सहित 09 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार……

 

उद्योग  व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा महामंत्री मनोज छाबड़ा संदीप राव देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री नरेंद्र अरोड़ा नीतीश अग्रवाल मनोज मदान सुनील ठुकराल ,, कक्कड़ यमन बब्बर, रौनक नारंग, आशु ग्रोवर नमन चावला जितेंद्र संधू बिट्टू चौहान पंकज खुराना वह अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply