ट्रांजिटकेम्प की दूसरी घटना का आया सच सामने-पढ़े क्या है सच….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-सोमवार को हुई ट्रांजिटकैंम्प की घटना के मामले में आया नया मोड़ दूसरे पक्ष ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर दुकान पर कब्जा करने को लेकर षड्यंत्र रचना आरोप लगाया हुए कार्रवाई की मांग की है आपको बता दें कि ट्रांजिट कैंप में पुलक सरकार निवासी शिव नगर की कुछ दुकानें और मकान हैं उसके आरोप है निरोध अधिकारी राकेश अधिकारी मनोज अधिकारी आदि लोग उसकी दुकान में किराएदार हैं और अब उसे दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं

 

जिसको लेकर वह माननीय सिविल न्यायालय में भी गया जहां उनके न्यायालय से कोई राहत प्राप्त नहीं हुई तब उन्हें पर षड्यंत्रबनाकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया और मेरे द्वारा थैली लगाकर देखरेख करने के लिए रखा गया भूपराम के साथ उक्त लोगों ने कल उसकी थैली पलट कर बुरी तरह मारपीट की और पूरी घटना को गलत तरीके से दर्शाते हुए सर यंत्र बनाकर दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया

 

जबकि दिनांक 20 अप्रैल 2022 को ब8 8 मार्च 2022 को पुलिस को उक्त लोगों पर दुकान पर कब्जा करना का आरोप लगाते हुए खाली करने का प्रार्थना पत्र पहले भी दिया जा चुका है दूसरे पक्ष ने निरोध अधिकारी राकेश अधिकारी मनोज अधिकारी व उसके साथियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!