Breaking News

स्कूली बच्चों ने  मानव श्रृंखला बना कर मतदान के लिए लोगो को जागरूक और प्रेरित किया…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

ज़िले में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन….

चंपावत- 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ज़िले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंपावत ज़िला मुख्यालय में प्रातः अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय गोरल चौड़ मैदान से रोडवेज बस स्टेशन तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। ज़िले के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न स्कूलों में निबंध,वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जवाहर नवोदय स्कूल में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही स्कूली बच्चों ने  मानव श्रृंखला बना कर मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया।

 

मतदाता दिवस पर ज़िले के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों आदि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। ज़िला कार्यालय सभागार में 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा में भारत हूं गीत का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी ने ज़िला सभागार में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट भी उपस्थित रहे।

 

ज़िला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की विशेष कार्याधिकारी डा.मंजू ढौंडियाल, उप निदेशक पूनम पाठक, ज़िला विकास अधिकारी एस के पंत, एपीडी विम्मी जोशी,डीडीएमओ मनोज पांडेय,सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह महरा,नोडल स्वीप जीवन कलोनी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!