उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

ग्राम विकास समिति के माध्यम से सहगल फाउंडेशन करेगी गांव का विकास——

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विकासखंड बेतालघाट में 40 गॉवो वह तोको  में ग्राम विकास समिति के माध्यम से सहगल फाउंडेशन व एच .डी .एफ .सी बैंक परिवर्तन योजना के द्वारा 40 ग्रामों में 400 लाइट्स लगाने का कार्य पूर्ण कर चुकी है । जो की संस्था के द्वारा निशुल्क लगाई जा रही है जिससे गांव में रहने वाले जनमानस को काफी लाभ हो रहा है  । इससे न केवल गांव में प्रकाश की सुविधा प्राप्त हो रही है बल्कि जंगली जानवरों से भी ग्रामीणों की सुरक्षा हो रही है

 

यह भी पढ़ें 👉  पं नेहरू की विचारधारा को मिटाना चाहती है कुछ ताकते : जितेन्द्र सरस्वती 

संस्था की नैनो उद्यान योजना द्वारा अभी तक किसानों को 8200पौधों का निशुल्क वितरण किया जा चुका है । जिसमें आडू . , खुमानी पुलम आदि है । पौधों के लिए पर्याप्त मात्रा में केंचुआ खाद . नीम, खली और चुना आदि भी किसानो को दिया  गया है ।जो कि पौधों के लिए अनिवार्य है संस्था का उद्देश्य किसानो की बंजर पड़ी भूमि को उपजाऊ बनाना तथा किसानों की आय दुगना करना है ।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

 

संस्था द्वारा सीम ‘ डोबा, तल्लाकोट में फार्म पोंड का निर्माण कार्य भी चल रहा है जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पानी पहुंचाया जा सके । सौर ऊर्जा लिफ्ट सिंचाई पद्धति द्वारा वित्तीय वर्ष में दो गांव को चयन किया जा रहा है ।जिससे सौर ऊर्जा चालित मोटर की मदद से प्राकृतिक जल श्रोत्रो से जल संचय कर 15000 लीटर क्षमता का टैंक बनाकर टैंक के माध्यम से किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सके

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

जिससे किसान अपनी असिंचित भूमि पर भी कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित हो सके । संस्था द्वारा गाँवो में पालतू जानवरों के लिए भी कृषकों को पौष्टिक किट उपलब्ध करा रही है संस्था के कार्यों से ग्रामीण जनता का ध्यान एक बार फिर खेती की ओर अग्रेषित हो रहा है इस कार्य मे संस्था के कृष्ण कुमार, रोहित सिंह, डा0 अर्जिता पुनेठा , डा० रामकिशोर कृषको को सहयोग कर रहे है।( हेम चन्द्र लोहनी संवाददाता )

Leave a Reply