उत्तराखण्ड

कालाढूंगी में शांति पूर्वक मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार,अतिरिक्त पुलिस बल भी रहा तेनात….

ख़बर शेयर करें -

 

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की यादगार में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर मंगलवार को देर रात निर्धारित स्थानों से होकर बोर पुल कर्बला पहुंचा जहा ताजियो को सापुर्ददेखाक कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई।वही इससे पूर्व अखाड़ा हेदरी द्वारा हैरत एंगेज करतब भी दिखाए गए। वही की रात 9 तारिक को हजरत इमाम हुसैन व उनके साथ कर्बला में शहीद हुए उनके जां निसारों को खिराजे अकीदत पेश की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दवानी- दीपावली के मौके पर दर्दनाक सड़क हादसा,मां और बेटे की दर्दनाक मौत.......

 

 

मोहर्रम कमेटी के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की तरह ताजियों को निर्धारित स्थानों पर घुमाया गया तथा घरों में शहीद-ए- कर्बला के नाम की फातिहा ख्वानी व न्याजें भी की गयीं। मोहर्रम की सात तारीख मो आलम दारी व नो को क्षेत्र भर में ताजियों का जुलूस निकाला गया है तथा आज दस तारीख को ताजियों को मुख्य हाईवे से होते हुए बोरपुल स्थित कर्बला में दफनाया जाता है। इस दौरान अखाड़ा हैदरी के कलाकार अपने अखाड़े का करतब भी दिखाते हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की दिवाली से झिलमिलाया आसमान खूब जगमगाए घर, मां लक्ष्मी-कुबेर की हुई पूजा, हुई आतिशबाजी......

सहित सुरक्षा के मद्देनजर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल मौके पर रहा और बुजुर्गों और बच्चों की सहायता के लिए आगे रहे वही देखने को मिला मौके पर एक बुजुर्ग चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए

यह भी पढ़ें 👉  तेरे दर पर आया हूं: फिल्म की यादगार सफलता के लिए बाबा नीब करौरी के दर पहुंचे राजपाल.....

तो वही पर खड़े मित्र पुलिस के पुलिसकर्मी गुरजिंदर सिंह ने उन को सहारा दिया वे उठाकर दूसरी जगह पर बैठाया औऱ पानी लेकर पानी पिलाया वही खड़े लोगों ने मित्र पुलिस गुरजिंदर सिंह जी की काफी तारीफ भी की सही सुरक्षा के मद्देनजर एल,आई,यू, से एम, एस,नेगी,तहसील से नायब तहसीलदार वाई,के,पांडे,जाहिद हुसैन,इमरान खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply