उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

समाजसेवियों द्वारा किया जाएगा भूमिका बृजवासी को सम्मानित…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- समाजसेवियों द्वारा किया जाएगा भूमिका बृजवासी को सम्मानित हेमंत गोनिया ने लोगों से आह्वान किया है कि इस बालिका को दान स्वरूप जो भी दान करना चाहे वह सम्मान समारोह में अवश्य पहुंचे।  किसान की बेटी का हुआ बॉक्सिंग स्पोर्ट्स होस्टल पिथौरागढ़ के लिए चयन। पी एस बॉक्सिंग एकेडमी की भूमिका बृजवासी का बॉक्सिंग स्पोर्ट्स होस्टल पिथौरागढ़  में चयन हुआ है।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को सिखाया यातायात नियमों का पाठ।

भूमिका के पिता भुवन बृजवासी एक किसान है और शाम को टुक टुक चलाकर अपनी आजीविका चलाते है। भूमिका की प्रतिभा को देख कर पी एस बॉक्सिंग एकेडमी की संयोजक व कोच प्रकाश शर्मा ने उसको एकेडमी में निःशुल्क बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया। और भूमिका पूरे जिले में चयनित होने वाली एकमात्र बालिका है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ क्षेत्र  की नवनिर्वाचित विधायक आशा नोटियाल ने ली विधानसभा सभा अध्यक्ष से भेंट…….

 

भूमिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक भी जीत है। भूमिका की इस उपलब्धि के लिए एकेडेमी के सह संयोजक शैलेंद्र भंडारी ने भूमिका व उसके परिवार को एकेडमी की तरफ से उसके उज्ज्वल भविष्य व नये आयामो को छूने के लिए शुभकामनाएं दी है,। आप भी सम्मान समारोह में दान के लिए संपर्क करें 98972 13226 पर हेमंत गोनिया

Leave a Reply