उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

रेलवे ने मनमानी से किया सीमांकन-युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष…..

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश सरकार ने इन प्रभावित हज़ारों परिवारों की नहीं ली कोई सुध….

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुऐ कहा रेलवे की मनमानी से किए गए सीमांकन और इस सीमांकन में राज्य सरकार की सम्पत्ति जैसे राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालय,सामुदायिक केन्द्र संचालित होते हैं और जो लोग नजूल भूमि पर रह रहे है जिसकी खतौनी तक लोगों के पास है ऐसी परिस्तिथि में रेलवे ने मनमानी से सीमांकन किया है। कोर्ट में भी राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व ठीक तरीक़े से नही किया जा रहा है जिसके कारण 4500 घर जिसमें मंदिर,मस्जिद और विद्यालय भी रेलवे के सीमांकन में है जिससे ये लोग विस्थापित ना हो जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

इस अत्याचार के विरोध में युवा कांग्रेस ने उन सभी परिवारों को अपना समर्थन और सहयोग देकर इस विषम परिस्थिति में उन सभी का हौसला अफजाई करेगा अत्याचार के खिलाफ इस अहम लड़ाई में काग्रेस पार्टी सड़क से सदन सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई को लड़ेगी। भुल्लर ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार की कमजोर पैरवी की वजह 4500 घर टूटने की कगार में पहुँच गये सरकार को मानवीय बातों को ध्यान रखना चाहियें। काग्रेस सरकार ने इस दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुये 2016 मलिन बस्ती एक्ट पास किया था जिसका पालन होना चाहियें।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा सर्दियों का समय है। हज़ारों लोगों के घर-मकान टूट जाएंगे तो बेघर लोग कहां जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इन प्रभावित हज़ारों परिवारों की कोई सुध नहीं ली है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस इलाके को अतिक्रमण बताया जा रहा है वहां पर कई स्कूल, कॉलेज, मंदिर-मस्जिदें हैं। स्कूल कॉलेज टूट जाएंगे तो बच्चों और बेटियों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान रखना चाहिये।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

इस मौके पर हेमन्त साहू ने शहरी विकास प्रधिकरण द्वारा व्यपात चलाये जा रहे अवैध वसूली पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ज़िला अध्यक्ष हर्षित भट्ट, विधान सभा अध्यक्ष मोकिन सैफी पूर्व पार्षद राजेन्द्र काग्रेस नेता सन्दीप भैसोड़ा दीपा खत्री ज़िला उपाध्यक्ष अरबाज़ खान,विधानसभा उपाध्यक्ष नाज़िम आंसारी,शानू अल्वी,आसिफ अली, कैफ सैफी,अयाज़ अहमद,आदि थे।

Leave a Reply