उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

ओवर स्पिट से हो रही दुर्घटनाओं ओर नो एंट्री में मल्टी एक्सल वाहनों पर लगेगा प्रतिबन्ध।….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आपको बता दे कि फोटो टूरिस्ट जोन में घूमने जा रही जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद मालधन की जनता का आक्रोश फूटा ओर रोड जाम कर दिया साथ ही नो एंट्री में चल रहे मल्टीएक्सल डम्परों को भी रोक कर जमकर हंगामा किया जिसके बाद रामनगर तहसीलदार ने जनता को समझाया ओर रोड जाम खुलवाया।

 

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

आम जनता के लिए आफत बन चुके ओवर स्पीट जिप्सी ओर ओवर लोड मल्टी एक्सल डम्परों पर लगाम लगाने के लिए उपजिलाधिकारी रामनगर गौरव चटवाल, सी०ओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, ARTO सन्दीप वर्मा के साथ मालधन क्षेत्र की जनता से मालधन पुलिस चौकी में एक बैठक की गई जिसमें आम जनता ने जिप्सियों की ओवर स्पिट से हो रही दुर्घटनाओं ओर नो एंट्री में मल्टी एक्सल वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारीयो को कार्यवाही के आदेश दिए है। सी०ओ रामनगर ने जिप्सी को सीज कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए मालधन चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं। जनता का कहना है। अगर अस्वासन देने के बाद कार्यवाही नही होती हैं तो आंदोलन करेगे।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

Leave a Reply