उत्तराखण्ड कालादुंगी ज़रा हटके

कालाढूंगी के शहीद ऊधम सिंह पार्क में जुलूस,प्रतिकार सभा कर किया गया धरना प्रदर्शन…

ख़बर शेयर करें -

 कालाढूंगी-(जुबैर आलम)  बुधवार दिनांक 29 जून 2022 को कालाढूंगी मे जन संगठनों ने क्रांतिकारी किसान मंच के साथियों के ऊपर 24 जून 2022 को अग्निपथ योजना के विरोध मे संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किए जा रहे कार्यक्रम को व्यवधान डालते हुए लंपट तत्वों द्वारा मारपीट व गुंडागर्दी करने के खिलाफ और कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा लंपट तत्वों का साथ देते हुए संगठन के साथियों पर दबाव देने के विरोध में जन संगठनों द्वारा चकलुआ कालाढूंगी मे जुलूस व प्रतिकार सभा कर कालाढूंगी के शहीद ऊधम सिंह पार्क में प्रतिकार सभा कर धरना प्रदर्शन किया। और कालाढूंगी के बाजार मे जुलूस निकालते हुए उपजिलाधिकारी कालाढूंगी को गयापन दिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

प्रतिकार सभा मे क्रान्तिकारी लोक अधिकार संगठन के मोहन मटियाली ने कहा कि सरकार आज मजदूरों किसानों के बच्चों को अग्निपथ योजना के नाम से ठेके के मजदूर बनाकर अमीर लोगों के अधिन करना चाहते हैं। सरकार अमीरों के हित में इस योजना को लागू करना चाहते हैं। समाजवादी लोक मंच के मुनिश अग्रवाल ने कहा कि आज सरकार अग्निपथ योजना नाम से मेहनतकशों के हितों के खिलाफ काम कर रही हैं। पछास के चन्दन ने कहा कि छात्रों नौजवानों के खिलाफ यह अग्निपथ योजना सरकार ला कर थोपना चाहती हैं

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

छात्र, नौजवान जब इसका विरोध कर रहे तो सरकार उन्हें डरा धमकाने के साथ ही आंदोलनों पर लाठीचार्ज कर मुकदमे दर्ज कर रही है। यह सरकार के छात्र नौजवान विरोधी चरित्र को दिखा रहा हैं। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की महासचिव के रजनी जोशी ने कहा कि आज सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर छात्र विरोधी होने के साथ ही महिला विरोधी हैं। प्रतिकार कार्यक्रम में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, इन्टारक मजदूर संगठन, इन्कलाबी मजदूर केंद्र दिनेश, पाशिक अखबार नागरिक के सम्पादक रोहित, किसान संघर्ष समिति रामनगर महेश जोशी सहित भारत सिंह व कई लोगों ने बात रखी व समर्थन दिया।

Leave a Reply