उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

पुलिस ने कुछ ही घण्टों में सुलझाया लाखों की चोरी का मामला, माल सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) सोमवार को क्षितिज जैन पुत्र विजेन्द्र कुमार जैन निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर ने थाना आईटीआई में सूचना अंकित करायी कि कुछ समय से मेरे जसपुर खुर्द स्थित फैक्ट्री व गोदाम परिसर से अज्ञात चोर द्वारा वेल्डिंग सेट, कई मोटेरे, विंडो एसी, पंखे आदि चोरी कर लिये गये हैं । सीसीटीवी फुटेज में दुकान में बिजली का काम करने वाला राजू पुत्र हरपाल निवासी बांसियोवाला मन्दिर थाना आईटीआई दिखायी दिया है।

 

सूचना पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 134/22 धारा 380 आईपीसी बनाम राजू उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियोग की विवेचना एसआई हरीश आर्य के सुपुर्द की गयी। घटना के सफल अनावरण व घटना में चोरी गये माल की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर के निर्देशानुसार, * पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्र मोहन सिंह और क्षेत्राधिकारी बीर सिंह के दिशा निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजू सैनी पुत्र हरपाल सिंह निवासी बासिंयोवाला मन्दिर जसपुरखुर्द थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर उम्र 37 वर्ष को बांसियोवाला मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के घर से घटना से सम्बन्धित चुराये गये 02 पंखे, 01 मोटर, 02 पुली (12 इंच), 02 सैट खुरपी, 03 टाईम कल्टीवेटर, 01 बैल्डिंग लीड होल्डर, 01 क्रास होल्डर, 03 गरारी, 02  हेरोडिस्क आदि सामान बरामद किया गया,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

जिसकी शिनाख्त वादी मुकदमा द्वारा मौके पर आकर की गयी। शेष सामान कबाड़ी हाजी नजाकत, शमशान घाट ढेला पुल के पास थाना काशीपुर एवं कबाड़ी सईद, एसडीएम कोर्ट के पास जसपुर खुर्द को बेचना बताया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये माल की बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

बरामदा माल

  • 02 पंखे, 01 मोटर, 02 पुली (12 इंच), 02 सैट खुरपी, 03 टाईम कल्टीवेटर, 01 बैल्डिंग लीड होल्डर, 01 क्रास होल्डर, 03 गरारी, 02 हेरोडिस्क आदि

गिरफ्तार अभियुक्

 राजू पुत्र हरपाल निवासी बांसियोवाला मन्दिर थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply