उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

फायरिंग के आरोपित के लिए पुलिस ने लिया बी वारंट…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) जिला मुख्यालय रुद्रपुर के दानपुर क्षेत्र में फायरिंग किए जाने के आरोपी दंपति को यहां लाने के लिए पुलिस ने अदालत से बी वारंट हासिल कर लिया है। जनपद बरेली उत्तर प्रदेश की जेल में बी वारंट दाखिल कर पुलिस उन्हें यहां कोर्ट में पेश करेगी। कीरतपुर के रहने वाले जोगेन्दर बहेरा ने बताया था कि उसने एक प्रापर्टी डीलर गोविंद के जरिए से कीरतपुर की रहने वाली महिला से एक जमीन खरीदी थी।जो तय रकम देने के बाद भी उस पर उसे कब्जा नहीं दिया गया था।

 

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

जिसे लेकर बीती 23 म ई को बिचौलिये गोविंद की मोबाइल दुकान पर दोनों पक्षों में पंचायत हो रही थी।इसी दौरान गुरबाज ने वहां चार राउंड फायरिंग कर आसपास दहशत फैला दी। जिसके बाद गुरबाज अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश भाग गया। वही बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में पुलिस ने सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।इस दौरान उसने भागते वक्त यूपी पुलिस को उसके पास से दो पिस्टल और दो तमंचे व भारी संख्या में कारतूस बरामद मिलें थे।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

जिसके बाद यूपी पुलिस ने जानलेवा हमला और शस्त्र अधिनियम एक्ट में दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।जिसकी विवेचना एस आई महेश कांडपाल को दी गई थी। उन्होंने बताया कि दानपुर फायरिंग मामले में पति पत्नी को यहां कोर्ट में पेश करने के लिए बी वारंट हासिल कर लिया गया है।जिसे बरेली जेल में दाखिल कर आरोपियों को यहां कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply