उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

पुलिस टीम को धोखाधड़ी व चोरी की घटना का अनावरण करने पर किया गया सम्मानित……

ख़बर शेयर करें -

प्रकरण में वादी के 36 लाख रुपए दिलाए थे वापस

उधम सिंह नगर-  दिनांक 11/06/2022 को वादी से जालसाजी कर टेक महिन्द्रा कम्पनी के नाम पर कूटरचित ईकरारनामा बनाकर ई राशन कार्ड बनाने का ठेका देने के नाम पर सिक्योरिटी मनी के रूप में 38 लाख रुपए धोखाधडी कर ली गई थी, इसके संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप में

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

 

FIR NO – 215/2022 धारा 420/467/468/ 471/504/506 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा मंजुनाथ टी सी महोदय के निर्देशन में गठित टीम द्वारा घटना का अनावरण कर अभियुक्त ज्ञान प्रकाश निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों जिसमें निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, उ0नि0 महेश कांडपाल, उ0नि0 ललित चौधरी, कानि0 अनिल भारती, कानि0 ललित काण्डपाल, कानि0 ललित तिवारी आदि सम्मिलित थे l

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 

उक्त पुलिस टीम को शहर के गणमान्य व्यक्तियों सर्वश्री भारत भूषण चुघ, अशोक गाबा, अशोक छाबड़ा, तरुण चुघ, अक्षय गाबा, सुनील चुघ, कपिल कालडा, राजू तरीका गुरमुख सिंह, दीपक जल्होत्रा, रोहित कालड़ा, नमन गाबा, सिद्धार्थ छाबड़ा, मनीष चुघ, बंटी गाबा, डॉ के एस राठौर, संजय आर्य आदि द्वारा पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व पुलिस बल का उत्साहवर्धन किया गया l

Leave a Reply