उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

पुलिस ने कैफे पर मारा छापा तीन युवक और तीन युवतियां हिरासत में पुलिस कर रही है जांच…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर में गुरुवार को एक प्रतिष्ठित मॉल में संचालित कैफे में युवक और  युवतियों के द्वारा आपस में अनर्गल कार्य किए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापा मारकर सभी युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया गया। वही पुलिस ने को मौके पर से आपत्तिजनक वस्तुएं यह प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने बीते रोज हिरासत में लिए गए युवक युवतियों को हिदायत देकर तथा पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ की कार्रवाई चल रही है। वही संचालित कैफे का स्वामी के खिलाफ भी पुलिस कठोर कार्रवाई अमल में की कार्रवाई कर रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

आपको बताते चलें कि काशीपुर के बीचोबीच प्रतिष्ठित मॉल में आजकल संचालित कैफे की आड़ में अनर्गल कार्य किए जाने का कारोबार जोरों पर है। जिस पर समय-समय पर पुलिस के द्वारा अंकुश लगाए जाने के लिए कार्यवाही अमल में लाई जाती है। बीते रविवार को इन्हीं में से एक मॉल में संचालित कैफे में अनर्गल कार्य किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अनर्गल कार्यों में संलिप्त आधा दर्जन के आसपास युवक एवं युवतियों को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद सभी को हिरासत में ले दिया था, जिसके बाद उक्त युवक युवतियों को सख्त हिदायत देते हुए

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

उनका पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया गया। आज दोपहर में एक बार फिर उक्त कैफे पर युवक एवं युवतियों के द्वारा अनर्गल कार्य यह जाने की पुनः सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। वहीं पुलिस ने आधा दर्जन युवक-युवतियों को रंगे हाथों अनर्गल कार्य करते पकड़ लिया, जिन्हें कि बाद में पुलिस एक्ट में चालान करने के बाद सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस कैफे संचालक हैदर अली के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाए जाने की तैयारी कर रही है। वही पुलिस ने अभिभावकों से अपने बच्चों पर सख्त नजर रखने की अपील की है, जिससे कि युवा पीढ़ी अनर्गल कार्यों की तरफ न मुड़ सके।

Leave a Reply