उत्तराखण्ड क्राइम पोड़ी

पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 76 वाहन चालकों के विरूद्ध की कड़ी कार्यवाही……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सांय से लेकर रात्रि तक एल्कोमीटर के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

दौराने चैकिंग कोतवाली कोटद्वार ने 04, थाना लक्ष्मणझूला ने 03 व यातायात श्रीनगर ने 01 वाहन चालक जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

 

जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 07.06.2024 से अब तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 76 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज किया गया है साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स (डी0एल0) निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गयी है। जनपद पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।

Leave a Reply