काशीपुर-काशीपुर में शनिवार को पुलिस ने 7 मोटर चोरों को चोरी की मोटरों सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल किया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने आज शनिवार को यहाँ मोटर चोर गैंग के सदस्यों के पकड़े जाने का खुलासा किया। रतूडी ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से खेतों व घरों में लगी पानी की मोटर चोरी के मामले बढ़ रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने इस संबंध में पुलिस को निर्देश दिए कि टीम बनाकर इन घटनाओं पर रोक लगाने के साथ साथ चोरी में लिप्त लोगों का सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार करे। एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुखबिर की सूचना पर चोरो को गिरफ्तार किया गया पुलिस के पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की मोटर हम गुडडू कबाड़ी पुत्र श्री किशोरी लाल निवासी गीता कालोनी थाना काशीपुर को बेच दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर गुडडू कबाड़ी से चोरी 05 मोटरें सहित घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल बरामद की गयी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें