उत्तराखण्ड ज़रा हटके बाजपुर

बाजपुर के भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के साथ की भेट वार्ता…..

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर- विधानसभा बाजपुर के भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश कुमार ने आज जिलाधिकारी महोदय से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के साथ भेट वार्ता की है जिलाधिकारी महोदय उधम सिंह नगर से कलेक्ट ऑफिस में भेंट वार्ता के दौरान राजेश कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के बाजपुर आगमन के दौरान उनके समक्ष रखे गए कुछ जनहित के आवश्यक विषयों के समंध में फॉलोआप लिया जिलाधिकारी महोदय ने बताया है

जल्द ही बाजपुर भूमि प्रकरण आंदोलन का समाधान होगा उनके स्तर की समस्त कार्रवाइयों को लगभग पूर्ण कर लिया गया है आजादी के बाद से आज तक इस भूमि प्ररकरण पर किसी भी अधिकारी के द्वारा किसानों के हितों में कोई नोटिंग या फेवर नहीं लिया गया है साथ ही वृद्ध विधवा विकलांग पेंशन से संबंधित जटिल प्रक्रिया को सुधारे जाने को लेकर जो पत्राचार किया गया था उस पर भी शासन स्तर पर चर्चा हुई NH 74 घोटाले में बंद 5 से 6 गांव के समस्त दस्तावेजों को जल्द से जल्द रिलीज करवाने पर तेजी से कारवाही हुई है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण का आयोजन......

विकासखंड काशीपुर के ग्राम ढकिया हरी नगर के भीमराव अंबेडकर पार्क से संबंधित विषय पर चर्चा हुई है इस दौरान भूमि विनियमती कारण पत्रावलियों जो कार्यलय में लंबित है पर चर्चा की। प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने रुद्रपुर से संबंधित 50 वर्ग मीटर फ्री होल्ड शासन देश का स्मरण करते हुए नजूल भूमि पर विस्तृत चर्चा की कहा कि पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार सरलीकरण समाधान व संतुष्टि के मंत्र के साथ कार्य कर रही है

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध में शहीदों के शौर्य दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतिभाग किया……

उसी तर्ज पर इस समस्या का समाधान  होना चाहिए जिसका जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान ले कल आवश्यक बैठक भी रखी है और बताया कि सरकार बस्तियों में घर घर जाकर अभियान चलाकर जल्दी से गरीबों को फ्री होल्ड का लाभ दिलवाएगी।

Leave a Reply