उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

पुलिस को मिली नशे के विरुद्ध बड़ी सफलता,150 इंजेक्शन के साथ एएनटीएफ टीम ने किए दो युवक  गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

150 इंजेक्शन के साथ एएनटीएफ टीम ने किए दो युवक  गिरफ्तार…..

उधम सिंह नगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर ने  नशे और  मादक पदार्थों की रोक थाम और  उधम सिंह नगर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में ए०एन०टी०एफ० ऊधम सिंह नगर टीम और थाना रुद्रपुर पुलिस टीम ने  संयुक्त चैकिंग के दौरान किच्छा रोड़ पहाड़गंज के पास रुद्रपुर

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

से दो युवक 1-आनन्द शर्मा पुत्र स्वo भोलानाथ शर्मा निवासी रामपुर थाना रुद्रपुर,2- सुखवीर सिंह पुत्र नन्हे गौतम निवासी आगापुर थाना सिविल लाईन रामपुर (उ०प्र०) हाल निवासी किरायेदार धर्मपाल सिंह पहाड़गंज रुद्रपुर को 150 प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के सम्बन्ध में पूछा गया तो युवकों

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

उपरोक्त ने  बताया गया कि हम दोनो यह प्रतिबन्धित इन्जेक्शन बिलासपुर उ0प्र0 से लेकर आते हैं और रुद्रपुर और  ट्रा० कैम्प क्षेत्र में उचित दामों में बेचते हैं। युवकगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 58/2023 धारा 8/22 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

Leave a Reply