उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

पुलिस ने अनैतिक कार्य मे लिप्त आधा दर्जन से अधिक लोगो को किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर में पुलिस टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम के द्वारा प्रिया मॉल में फ़ूड कैफे में छापेमार कार्यवाही की गई, जहां एक कैफे में से कई जोड़ों को अपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस की कार्यवाही से अन्य कैफे संचालको एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। छापेमार कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

 

सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। काशीपुर में पुलिस को लगातार शहर स्थित मॉल समेत अन्य स्थानों पर संचालित फ़ूड कैफों में संचालकों द्वारा प्रेमी जोड़ों को प्राईवेसी देकर उन्हें मिलाने व इसके एवज में मोटी रकम लेने  की लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने इन कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे रखे  थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

इसी के चलते मंगलवार को दोपहर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, महिला एसआई रूबी मौर्या ने भारी पुलिस बल के साथ बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल नामक एक मॉल में चल रहे बादशाह कैफे में छापामार कार्रवाई करते हुए कैफे से आपत्तिजनक स्थिति में 4 युवक और 4 युवतियो को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस की इस कार्यवाही से मौके पर हड़कंप मच गया। तथा प्रिया मॉल में चल रहे अन्य कैफों में मौजूद अन्य युवक युवतियां  पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गए। कार्रवाई की सूचना एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी बसंती आर्य को दे दी गई थी। जिसके बाद सूचना पर ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई तथा आगे की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

स्थानीय पुलिस कथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में बादशाह कैसे का संचालक आसिफ उर्फ अयान तथा इलियास के अलावा बागेश्वर के भास्कर जोशी भगतपुर के विशाल कुमार चकरपुर बाजपुर के जावे तथा सोहेल के अलावा चार युवतियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम के द्वारा इस दौरान बादशाह कैफे को भी सीज़ कर दिया गया हैं। पुलिस को इनके पास से 7 मोबाइल, 3100 रूपए नकद तथा आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद  की गई है। इसके पूर्व प्रिया मॉल के साथ-साथ रतन सिनेमा रोड स्थित एक मॉल के अंदर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए कई प्रेमी जोड़ों को हिरासत में लिया था। तथा कैफे संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

वहीं  पुलिस ने सभी के खिलाफ 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 तथा आईपीसी की धारा 294 के तहत कानूनी कार्रवाई की गयी थी। छापेमारी टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम प्रभारी बसंती आर्य के अलावा कॉन्स्टेबल रमेश, प्रियंका कोरंगा,  प्रियंका आर्य, रेखा टम्टा, ममता मेहरा, नारायण दत्त, रमेश आर्य, तथा स्थानीय पुलिस टीम के एसआई नवीन बुधानी, रूबी मौर्य, प्रेम कंडवाल अमित परिहार, हरीश बुलाकोटी आदि शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply