उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

पुलिस ने लूटे गए 24 मोबाइलों सहित चार झपट्टामार युवकों को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

 

 

 

काशीपुर-(सुनील शर्मा) पुलिस और एसओजी टीम ने चार मोबाइल झपट्टामार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गये 24 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की दो बाइक बरामद की। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहीं सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मिली तहरीर पर मोबाइल लूट का केस दर्ज किया गया था।

 

वहीं मोबाइल झपट्टामारी के दो मुकदमे आईटीआई थाने में दर्ज किये गए थे। मोबाइल झपट्टामारी गैंग के सक्रिय होने पर अपराध को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के आदेश पर टीम का गठन किया गया। पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विसलांस व क्षेत्र के करीब सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान नया ढेला पुल के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों को सीसीटीवी फुटेज और शक के आधार पर उन्हें रोक कर तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

 

उनके कब्जे से लुटे हुए दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुधांशु कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी वासियों वाला मंदिर जसपुर खुर्द थाना आईटीआई, अयान पुत्र मोहम्मद जावेद निवासी कोर्ट तिराहा जसपुर खुर्द थाना आईटीआई, मंदीप सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गढ़वाल सभा निकट रुद्राक्ष गार्डन थाना आईटीआई, शादाब उर्फ सत्तू पुत्र साकिर निवासी नीजड़ा निकट रुद्राक्ष गार्डन थाना आईटीआई बताया। आरोपियों ने बताया कि वह महंगे शोक को पूरा करने के लिए संडे बाजार, गिरीताल, द्रोणासागर, आवास विकास, लोकल मार्केट व सुनसान एरिया में शाम ढलते ही झपट्टा मारकर महिलाओं, बुजुर्गों एवं अकेले चल रहे व्यक्तियों जो कि मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रहे होते हैं। उनसे मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते थे।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

आरोपियों ने बताया कि छीने हुए मोबाइलों को दूरदराज के इलाकों में सस्ते रेट में या मोबाइल पार्ट्स में अलग अलग करके बेच देते थे। आरोपी पिछले काफी दिनों से छीने हुए मोबाइल फोन को अपने साथी मंदीप के घर पर छुपा कर रखना बताया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी मंदीप के घर से आईटीआई व काशीपुर क्षेत्र से लूटे हुए 22 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Leave a Reply