उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

चोरी के सामान के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा…..

रुद्रपुर- जैतपुर घोसी प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अरोपी फरार है। एसपी अभय सिंह और सीओ वन्दना वर्मा ने आई टी आई थाने में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतपुर घोसी के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने आईटीआई थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष के रोशनदान का सरिया काटकर कक्ष से एक एलईडी स्मार्ट टीवी, एसर कंपनी के कंप्यूटर का मॉनिटर, जेब्रोनिक्स कंपनी का एक यूपीएस, एक अन्य यूपीएस और दो स्पीकर आदि सामान चोरी कर लिया है।आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष सिंह की अगुवाई में एसआई राकेश राय ने केस की जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

इसी दौरान एक मुखबिर की सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी सुरेश उर्फ सोनू निवासी आलू फार्म कुंडेश्वरा को बहला पुल के पास मंगल बाजार में एक निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद हो गया है। आरोपी का एक साथी मुकुल निवासी हिम्मतपुर मौके से फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने केस में धारा 411 बढ़ा दी है।

Leave a Reply