शराब तस्करी में स्कूटी सहित 01 नशा तस्कर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

 

जिसके क्रम मेः-कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने दौराने चैकिंग अभियुक्त माजिद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी- कौड़िया, कोतवाली कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल को सण्डे मार्केट के पास निम्बूचौड़ के पास से वाहन सं0- UK15D1047 (स्कूटी) में 52 पव्वे (Soulmate black special whisky) अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज की गयी। जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार मु0अ0सं0- 112/2024, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त

1- माजिद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी- कौड़िया, कोतवाली कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र- 42 वर्ष

बरामद माल–

1- कुल 52 पव्वे Soulmate black special whisky

2- वाहन सं0- UK15D1047 (स्कूटी)

पुलिस टीम

1-उ0नि0 मेहराजुद्दीन

2-हे0का0 86 धनपाल

2-कानि0 53 नापु0 गौरव यादव

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!