नैनीताल-डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हरेले की पूर्व संध्या पर पौधारोपण किया गया। विभागाध्यक्ष प्री एस एस बरगली सहायक लेखा अधिकारी डी एस नेगी प्रो ललित तिवारी डॉक्टर किरण बरगली डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर कपिल खुल्बे डॉक्टर नवीन पांडे डॉक्टर प्रभा पंत डॉक्टर हेम जोशी कुंदन शीतल कोरंगा

अंशिका भट्ट निहारिका मिश्रा रीतिका जोशी ने पांगर रीठा लिट्सिया उतीश के पौधे रोप कर हरेला पौधारोपण की शुरुआत की तथा सभी को हरेले की बधाई दी तथा सभी से एक पौधा लगाने की अपील की ।इस अवसर पर एम सी जोशी जगदीश पपनै राजेंद्र अधिकारी संतोष गोपाल बीस मोहित वीरू आदि उपस्थित रहे ।

