उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय एलुमनी सेल द्वारा  वनस्पति विज्ञान विभाग में किया गया पौधारोपण…….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय एलुमनी सेल द्वारा आज वनस्पति विज्ञान विभाग में पौधारोपण किया गया। जिसमें डी एस बी की पुरातन  छात्र डॉक्टर पूनम पांडे तथा होटलर नीतू  भट्ट शामिल हुई  पुरातन विद्यार्थियों ने तेजपत्ता के पौधे डी एस बी में  रोपित किए ।एलुमनी सेल द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया ।

 

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

डॉक्टर पूनम पांडे जी आई  जेड जर्मनी के बाद अब अमेरिकन कंपनी में टीम लीडर है तथा जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन ,ग्लोबल वार्मिंग करके पर कार्य करती है  उनके पति डॉक्टर मनीष पांडे जिन्होंने एम एससी फॉरेस्ट्री  डी एस बी से से किया तथा   वर्तमान में भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में निदेशक है ।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

इस कार्यक्रम  में एलुमनी सेल  जनरल सेक्रेटरी प्रो ललित तिवारी  , प्रो आशीष तिवारी ,प्री सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल डॉक्टर नवीन पांडे ,   गीतांजलि ,दिशा उप्रेती ,वसुंधरा लोधियाल आदि एलुमनी उपस्थित रहे  तथा  पौधे रोपे तथा पर्यावरण संरक्षण में योगदान सुनिश्चित किया । एलुमनी  ने बानस्पति विज्ञान विभाग  का भ्रमण किया तथा अपनी पढ़ाई के दौरान सीट को भी देखा  तथा विश्वविद्यालय के न एकेडमिक विषय  पर चर्चा की ।

Leave a Reply