उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

राज्य के दो जनपदो में होगी अनीमिया मुक्त आयरन फोलिक एसिड कार्यक्रम के पायलट की शुरूआत……..

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर-  बच्चों और किशोरों में अनीमिया एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती है। अनीमिया की स्थिति इसकी गंभीरता एवं थकान, कमजोरी, चक्कर आना, संज्ञानात्मक विकास में मंदता और मृत्युदर में वृद्धि के रूप में सामने आती है। गर्भावस्था के दौरान अनीमिया, प्रसव पश्चात अत्यधिक रक्तस्त्राव, तंत्रिका नली में खराबी, जन्म के समय कम वजन, अपरिपक्व जन्म, मृत बच्चें का जन्म एवं मातृ-मृत्यु से सीधे संबंधित होता है।गंभीर स्थिति में अनीमिया मृत्यु को कारण बन सकता है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के बच्चों,किशोरों और महिलाओं में अनीमिया की दर अधिक पायी गयी है।

 

हालांकि पिछले चार वर्षों में अनीमिया की दर में मामूली कमी आई है- 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों मंे 59.8 से 58.8 प्रतिशत तक, 15-19 वर्ष की किशोरियों में 46.4 से 40.9 तक और 15-49 वर्ष की महिलाओं में 45.2 से 42.5 प्रतिशत तक। राज्य के समस्त सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1-12 में नामांकित बच्चों एवं किशोरों को तथा समस्त आॅगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 6 माह से 5 वर्ष के पंजीकृत बच्चों व 5 से 19 वर्ष के स्कूूल न जाने वाले बच्चों व किशोरियों को साप्ताहिक आयरन-फोलिक एसिड अनुपूरक का नियमित वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। अनीमिया के प्रसार को कम करने की प्रतिबद्वता पर राज्य सरकार ने इस दिशा में एक कदम और आगे बढाते हुए अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रमके दिशा निदेर्शो के अनुसार साप्ताहिक आयरन-फोलिक एसिड अनुपूरक का लाभ निजी संस्थानों में नामंकित बच्चों को दिये जाने के उद्देश्य से निजी संस्थानों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किये जाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

 

सरकार की इस पहल से अब राज्य के समस्त निजी स्कूलों में कक्षा 1-12 में नामांकित लगभग 12 लाख से अधिक बच्चों को भी इसका लाभ चरणबद्व तरीके से मिलना सम्भव होगा। राज्य में 52 प्रतिशत से अधिक 6-19 वर्ष की आयु के बच्चे एवं किशोर निजी स्कूलों में नामांकित हैं। उक्त के क्रम में प्रथम चरण में राज्य के दो जनपदों -हरिद्वार व उधम सिंह नगर के समस्त निजी स्कूलोंमें कक्षा 1-12 में नामांकित समस्त बच्चों को साप्ताहिक प्रत्येक सोमवार आयरन-फोलिक एसिड अनुपूरक का लाभ दिया जायेगा। उधम सिंह नगर जनपद में 60 प्रतिशत से अधिक 6-19 वर्ष की आयु के बच्चे निजी स्कूलों में नामांकित हैं, जिन्हें अब आई0एफ0ए0 अनुपूरक का लाभ सरकार की इस पहल से प्राप्त होगा।

 

इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के कुल 1068 निजी विधालयों को शामिल कर उनमे अध्यनरत कक्षा 1 से 5 के 1,37,106 बच्चों एवं कक्षा 6 से 12 में अध्यनरत 129057 किशोरों को आई0एफ0ए0 की 1 गुलाबी/नीली गोली हर सप्ताह प्रत्येक सोमवार खिलाई जायेगी। जनपद के सभी निजी स्कूलों मे इसकी २ाुरूआत 24 जुलाई 2023 से होगी। विशाल मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी जनपद उधम सिंह नगर द्वारा कहा कि अनीमिया की व्यपकता केवल महिलाओं एवं किशोरियों में ही नहीं आपेतु बच्चों एवं किशोरो में भी अधिक है जिसके लिए हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को जन आन्दोलन बनाकर सफल बनाने की आवश्यकता है। चूकि सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों की अपेक्षा प्राइवेट विद्यालयों में अधिक बच्चें नामांकित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

 

इसलिए प्राइवेट विद्यालयों की भूमिका अनीमिया के प्रसार को कम करने हेतु अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। मुख्य विकासाधिकारी महोदय ने उपस्थित समस्त प्राइवेट विद्यालयों के संघ प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि 24 जुलाई 2023 से पूर्व ही आई0एफ0ए0 अनुपूरक स्वीकारिता हेतु अभिभावकों एवं बच्चों के साथ जागरूकता हेतु संवाद स्थापित कर कार्यक्रम के किर्यान्वयन को सफल करने को कहा गया। डाॅ हरेन्द्र मलिक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद उधम सिंह नगर द्वारा कहा गया कि दवा से किसी भी संभावित प्रतिकूल प्रभाव तथा प्रबंधन हेतु चिकित्सीय सहायता के लिए ए0एन0एम0/ या मेडिकल हेल्पलाइन सहायता टोल फ्री नम्बर – 104 को तत्पर रहने हेतु कहा साथ ही विद्यालयों को ए0एन0एम0 का फोन नंबर सभी स्कूलों/अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाने हेतु कहा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन मे तकनीकी सहायता भागीदार ‘एवीडेन्स एक्शन‘ को कार्यक्रम गतिविधियों के संचालन सहयोग हेतु कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक शराब तश्कर को 140 पाउच अवैध के साथ किया गिरफ्तार.......

 

एविडेंस एक्शन से राज्य कार्यक्रम प्रबंधक  सुनील कुमार मौर्य के द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया और कार्यक्रम की आगामी कार्ययोजना के विषय  में बताया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी  रमेश चंद्र आर्य द्वारा कहा गया कि पूर्व की भांति इस कार्यक्रम में भी शिक्षा विभाग के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शत् प्रतिशत बच्चों को आई0एफ0ए0 अनुपूरक से लाभान्वित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हिमांशु मस्यूनी द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर आरबीएसके मैनेजर जावेद अहमद, आरकेएसके मैनेजर मोहम्मद आमिर खान,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट  राम प्रकाश गुप्ता एवं मनोज खेड़ा,  समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मोनू शर्मा जिला समन्वयक अमित शर्मा, निधि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply