ऊधमसिंहनगर-थाना झनकईया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने उपस्थित थाना हाज़ा आकर एक किता प्रार्थना पत्र बाबत खुद पुत्री को भगा ले जाना तथा उसकी पुत्री के साथ विगत 5-6 महीने से शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाने विषयक लाकर दाखिल किया । वादिनी की इस तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 54/2022 धारा 363/366/376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम XYZ पंजीकृत कर विवेचना म०एसआई सन्तोषी नेगी के सुपुर्द की गयी।
विवेचक द्वारा वादिनी व पीडिता के बयान दर्ज कर तत्काल नाबालिंग पीडिता का मेडीकल परीक्षण कराया गया । थाना स्थानीय से तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम द्वारा दिनांक 19/07/2022 11.15 बजे अभियुक्त को चूका चौकी के सामने पुलिया के पास थाना झनकईया जनपद ऊधमसिंहनगर से गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें